Udayprabhat
uttrakhand

विधानसभा में क्लर्क पद का फर्जी नियुक्ति पत्र जारी, मुकदमा दर्ज

देहरादून: विधानसभा सचिवालय में क्लर्क पद पर नियुक्ति के लिए फर्जी पत्र जारी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में विधानसभा सचिवालय की ओर से नेहरू कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मामला बीते 9 मई का है। निधि उनियाल पत्नी दिगंबर प्रसाद उनियाल निवासी सौड़ा सरोला, रायपुर के नाम से विधानसभा में क्लर्क पद पर नियुक्ति का एक पत्र जारी किया गया। इस पत्र को विधानसभा सचिवालय से जारी बताया गया। बाद में इस पत्र को सचिवालय में भेजकर आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी गई।

विधानसभा सचिवालय ने जब इसकी जांच की तो पाया कि यह आदेश पूरी तरह जाली है। पत्र में जारी करने वाले उपसचिव के रूप में जिस अमित सिंह का नाम अंकित है, वह व्यक्ति विधानसभा में इस पद पर कार्यरत ही नहीं है।

विधानसभा के अनु सचिव हरीश कुमार ने मामले की शिकायत एसएसपी कार्यालय में की। शिकायत के आधार पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर विधानसभा से जारी बताया गया, जिससे स्पष्ट रूप से धोखाधड़ी का प्रयास हुआ है। पुलिस इस पत्र को जारी करने वाले व्यक्ति और उससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

Leave a Comment