देहरादून: देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने दीपावली के पावन पर्व पर आमजन से उत्साह के साथ-साथ सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पर्व को सुरक्षित और आनंदमय बनाने के लिए खान-पान की दुकानों पर मिठाई और खाद्य सामग्री की सैंपलिंग के आदेश दिए गए हैं।
डीएम ने कहा कि आतिशबाजी करते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए और अधिक ध्वनि वाले पटाखों का प्रयोग कम किया जाए। उनका कहना है कि लक्ष्य है वायु और ध्वनि प्रदूषण को न्यूनतम रखते हुए दीपावली को ‘ग्रीन दीपावली’ के रूप में मनाना।
सविन बंसल ने लोगों से पारंपरिक उल्लास और प्रेम के साथ पर्व मनाने, घरों और बाजारों में साफ-सफाई बनाए रखने तथा सुरक्षा के नियमों का पालन करने की भी अपील की।