आजाद समाज पार्टी का सदस्यता सम्मेलन
400 से 500 क्षेत्रीय लोगो ने ली सदस्यता
जलीलपुर
चांदपुर तहसील के गांव मसीत में सदस्यता सम्मेलन समारोह का दिन सोमवार जनवरी 2025 को ग्राम मसीत में आजाद समाज पार्टी काशीराम के तत्वाधान में एक सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ईश्वर दयाल फौजी एवं संचालन मोहम्मद तारीफ अहमद ने किया जिसमें मौलाना अतीक अहमद, ओमपाल बालियान,भीमसेन हल्दिया, एडवोकेट हरिओम सिंह, प्रशांत कुमार महासागर, रईस अहमद, गजब सिंह, कृष्ण कुमार, सचिन कुमार, जागीर भाई, सलीम भाई, शराफत अली उर्फ गोला भैया आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों ने मिल जुलकर भारी संख्या में सदस्य ग्रहण की। गांव के लोगों में बड़ी उत्साह व खुशी का माहौल देखने को मिला । भारी भीड़ किसी मेले को दर्शा रही थी । उक्त क्षेत्र के 400 से 500 व्यक्तियों ने सदस्य ग्रहण की ।