Udayprabhat
उत्तर प्रदेश

Online Gaming में 15 लाख रुपये हारा यूपी पुलि‍स का सिपाही, Video जारी कर एसपी से लगाई मदद की गुहार

ऑनलाइन गेम‍िंग के चक्‍कर में यूपी पुल‍िस के एक स‍िपाही ने भी लाखों रुपये गंवा द‍िए। यह रुपये उसने अपनी पत्नी के बीमार होने का बहाना बनाकर कई लोगों से उधार ल‍िए थे। यह सोचकर कि वह इस बार जीत जाएगा गेम में रुपये लगाता चला गया और अब तक 15 लाख रुपये हार चुका है। अब उसने वीडियो जारी कर एसपी से मदद की गुहार लगाई है।

पुलिस विभाग में तैनात सिपाही ऑनलाइन गेम खेलने में 15 लाख रुपये हार गया। मानसिक हालत ठीक न होने पर उसने आत्महत्या का प्रयास किया। अब उसने वीडियो जारी कर एसपी से मदद की गुहार लगाई है।

स‍िपाही ने कहा क‍ि सभी पुलिस कर्मियों से 500-500 रुपये की मदद हो जाए तो शायद वह आत्महत्या का कदम उठाने से बच जाए। एसपी दीपक भूकर ने कहा कि सिपाही को कार्यालय बुलाया गया है।

 

 

सुझाव एवं समाचार के लिए संपर्क करें संध्या दैनिक उदय प्रभात एवं न्यूज़ पोर्टल देहरादून
व्हाट्सएप नंबर 9897840999

Leave a Comment