बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी के मैदान पर 30 अगस्त से सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।
इस सीरीज में मेजबान पाकिस्तान को पहले मुकाबले में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे मैच को लेकर पाकिस्तानी टीम ने 12 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को शामिल नहीं किया है। पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही अबरार अहमद और कामरान गुलाम को बुलाया था, जो पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। अब इन 12 घोषित खिलाड़ियों में अबरार का नाम तो है, लेकिन कामरान का नाम नदारद है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में इंग्लैंड टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी जो रूट के बल्ले से 143 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली।