Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandदेहरादूनराज्य

Breaking News : रायपुर थाने के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कई स्कूटर को मारी टक्कर

देहरादून| रायपुर थाना क्षेत्र में रायपुर से गुरुद्वारा(Gurudwara) की ओर आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने आगे कई स्कूटर सवारों को टक्कर मार दी. जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच घायलों के एंबुलेंस बुलाकर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है.

मौके से आई रिपोर्ट के अनुसार टक्कर में कई लोग घायल हुएं हैं.

खबर अपडेट की जा रही है.

http://udayprabhat.co.in/hindi-news-road-in-kotdwar-city-in-dire-condition-but-administration-made-25-lakh-rs-welcome-gate/

Leave a Comment