Udayprabhat
uttrakhandराजनीतिराज्य

धामी सरकार गिराने की साजिशः साजिश के आरोप का क्या हैं सच

देहरादून। एक निर्दल विधायक का विस सत्र के दौरान सदन में कहा कि 500 करोड़ रुपये से धामी सरकार को गिराने की साजिश रची गई। यह बयान इस वक्त खास  चर्चा में हैं। विधायक तो इस मामले में मौन हैं पर दो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने स्पीकर से मांग कर डाली कि निर्दल विधायक से इसके साक्ष्य मांगे जाएं। इस पर स्पीकर ऋतु खंडूडी ने जवाब दिया है कि पक्ष और विपक्ष के किसी भी विधायक ने बयान का विरोध नहीं किया। और वे इसका स्वतः संज्ञान नहीं ले सकतीं हैं

निर्दल विधायक उमेश कुमार का धामी सरकार को 500 करोड़ में गिराने की साजिश का आरोप खासा सुर्खियों में हैं। इस आरोप पर भाजपा के सभी विधायक मौन साधे हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस मामले में एक स्वर से बोल रहे हैं। दोनों ने बयान की सत्यता के लिए जांच की मांग की है। दोनों भाजपा नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से भी मांग की है

इसमें ऋतु खंडूड़ी ने कहा है कि विस अध्यक्ष का पद तटस्थ होता है। सदन में किसी सदस्य की ओर से कोई बात कही जाती है और उस बात को पक्ष या विपक्ष उठाता है तो स्पीकर उसका संज्ञान लेता है। अगर कोई सदस्य सदन में मौजूद नहीं और उसके बारे में जिक्र किया जाता है तो स्पीकर स्वतः संज्ञान लेता है। सदस्य की बात पर पक्ष या विपक्ष कुछ नहीं कहता है तो पीठ ने कोई विनिश्चय देना नियम विरुद्ध होता है।

 

Leave a Comment