Udayprabhat
उत्तर प्रदेशराज्य

अखिल भारतीय हरिश्चंद्र बन्धु युवा की बैठक में नगर कार्यकारिणी की घोषणा

अखिल भारतीय हरिश्चंद्र बन्धु युवा की बैठक  सम्पन्न हुई जिसमें   नगर कार्यकारिणी की घोषणा हुई और  एकता पर बाल भी दिया  गया।

हरिश्चंद्र वंशीय समाज की बैठक नगर के मोहल्ला वीरथला में मुकेश रस्तोगी के आवास पर सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय हरिश्चंद्र वंशीय युवा सभा बन्धु युवा के श्रेव्त रस्तोगी रहे। बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्य समाज की भारत देश की अर्थव्यवस्था में लगभग 65%की भागीदारी है ।
परन्तु राजनीतिक और समाजिक दृष्टि से ना के बराबर है। जिसका मुख्य कारण हमारी आपसी संगठनात्मक एकता में कमी है। हम सभी को आपसी मतभेदों को दूर कर एक होना होगा तभी हम हर स्तर पर अपने हक के लिए खड़े हो सकते हैं। बैठक के समापन के बाद सभी लोग रस्तोगी धर्मशाला बाल भारती मन्दिर में एकतित्र हुए और आने वाली तेइस सितंबर को हल्दौर में अखिल भारतीय हरिश्चंद्र बन्धु राष्ट्रीय स्तर की महासभा के आयोजन को मिलकर सफल बनाने के लिए आह्वान किया।

बैठक की अध्यक्षता मुकेश रस्तोगी व संचालन अतुल रस्तोगी ने किया। मनी रस्तोगी को नगर अध्यक्ष, रिशांक को उपाध्यक्ष व नवनीत रस्तोगी, महामंत्री मनीष कुमार,कोषाध्यक्ष योगेन्द्र रस्तोगी, उपाध्यक्ष अतुल व धनेश रस्तोगी ,मंत्री के दायित्व पर मनोनीत किए गए। बैठक में डाँ विवेक कनक, योगेन्द्र रस्तोगी ,मनीष, अमिष रस्तोगी (बोनी भइया) अवधेश रस्तोगी मनी रस्तोगी (प्रदीप रस्तोगी) आदि रहे।

Leave a Comment