पालिका का जर्जर भवन ध्वस्तीकरण को नीलाम
धामपुर (बिजनौर)
धामपुर पालिका परिसर में बने जर्जर भवन को ध्वस्त कराने के लिए बोली लगाई गई। जिसमें 16 ठेकेदारों ने अपना पंजीकरण कराया। पालिका कर्मचारियों ने बोली के आधार पर तीन लाख रूपये में नफीस अहमद के नाम ठेका छोड़ दिया। पालिका के लाइब्रेरी कक्ष में मंगलवार को जेई नेपाल सिंह ने बताया कि पालिका परिसर में जर्जर हालत में तीन स्टोर तथा तीन कमरों को ध्वस्त करने के लिए नीलामी प्रक्रिया की गई। जहां लेखाकार सुनील कुमार, पुष्पेंद्र सक्सेना व पवन कुमार ने बोली प्रक्रिया शुरू की जिसमें नगर के 16 ठेकेदारों को 20-20 हजार रूपए की जमानत राशि के साथ नीलामी में आमंत्रित किया गया।
जहां पालिकाध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह तथा ईओ रवि शंकर शुक्ला की देख रेख में नीलामी प्रक्रिया की गई। जिसमें ठेकेदार नफीस अहमद ने सर्वाधिक तीन लाख रूपये में भवन के ध्वस्तीकरण की बोली लगाई। मौके पर पालिका सभासद अकबर दीवाना, सभासद पति जावेद मुल्तानी, नदीम अहमद, तसलीम अहमद दरोगा मौजूद रहे।