Udayprabhat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

हुसैन अंसारी की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस की दबिश

पार्टी दलबदु के घर पर स्थानीय पुलिस को लेकर महाराष्ट्र की पुलिस ने हूसेन के घर पहुंची । हुसैन हुए नौ दो ग्यारह

हुसैन अंसारी की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस की दबिश

प्राप्त जानकारी के अनुसार
शेरकोट । अपने आपको कहलाने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे हुसैन अहमद अंसारी की तलाश में महाराष्ट्र के पालघर की पुलिस ने छापा मारा। लेकिन हुसैन अहमद अंसारी फिलहाल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं।

स्थानीय मौहल्ला शेखान निवासी कांग्रेस नेता हुसैन अहमद अंसारी बुश के कारोबारी है। उनकी गिनती जनपद के बड़े कांग्रेस नेताओं में होती है। पिछला विधानसभा चुनाव उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर धामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के टिकट से धामपुर विधानसभा पर चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने रिकार्ड वोट हासिल किए थे। लेकिन वर्तमान प्रकरण ने उनके राजनीतिक भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। महाराष्ट्र के अंतर्गत मुम्बई के समीप स्थित जनपद पालघर की पुलिस टीम ने यहां छापा मारा। पुलिस टीम पहले जनपद मुख्यालय पहुंची। जनपद में आमद कराने के बाद
पुलिस टीम निरीक्षक अशोक टंडेल
पालघर के टूलिज थाने में हुसैन अहमद अंसारी के खिलाफ वादी ने अपनी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर उसकी इज्जत लूटने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस विषय की । चर्चाएं पूरे श्रेत्र हो रही है। इससे पूर्व में भी हुसैन अहमद अंसारी पर महिलाओं से अश्लीलता को लेकर आरोप लगते रहे है। फिल्म अभिनेत्री नगमा के साथ कांग्रेस के चुनावी दौर पर मंच पर हुसैन अहमद अंसारी ने अपना चरित्रहीन रूप वहां भी दिखा दिया था। जो हुसैन अहमद अंसारी की शिकायत कांग्रेस पार्टी हाई कमान तक पहुंचाई गयी थी। मासूम का अपहरण कर इज्जत लूटने का आरोप के नेतृत्व में स्थानीय थाने में आई। महाराष्ट्र पुलिस ने स्थानीय पुलिस को साथ में लेकर मौहल्ला शेखान स्थित हुसैन अहमद अंसारी के घर पर तलाश किया। मगर हुसैन अहमद अंसारी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए। पुलिस ने उनकी मौजूदा पत्नी से पूछताछ की। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस वापस लौट गई। जनपदउनके द्वारा की गई अश्लीलता की शिकायत पार्टी हाईकमान तक पहुंची थी।
महाराष्ट्र पालघर की पुलिस द्वारा हुसैन अहमद अंसारी पर मुकदमा 193 / 2024 धारा 363 , 376 ,( 2 ) एन / 354 ,भादवि 4 / 8 / 12 पोक्सो एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त हुसैन अहमद अंसारी पुत्र उमर अहमद अंसारी उम्र लगभग 66 वर्ष मौ शेखान स्थाई निवासी शेरकोट पर तलाश पतारसी हेतु शेरकोट थाना हाजा हेड कांस्टेबल 400, प्रदीप कुमार को हमराह कर वास्ते दविश तलाश जारी है।

Leave a Comment