जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सहायक निदेशक कारखाना को निर्देश दिए कि कारखाना एवं औद्योगिक इकाईयों में आग से बचाव एवं अन्य मानकों के निरीक्षण के लिए कार्य योजना बनाएं तथा उनके द्वारा निर्धारित मानकों की बारीकी के साथ चैकिंग कराएं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक आस्थानों एवं कारखानों में शासन द्वारा निर्धारित मानकों की किसी भी स्तर पर अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निरीक्षण के दौरान यदि कोई कमी प्रकाश में आती है तो संबंधित स्वामी के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अन्दर उचित स्थान व समय तय मॉक ड्रिल का रिर्हसल कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने औद्योगिक प्रतिष्ठानों में संभावित दुघर्टना/आपात स्थिति के दौरान बचाव एवं राहत से संबंधित कार्ययोजना, एहतियाती उपायों आदि की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आपात स्थिति से निपटने के लिए हर तरह से मुस्तैद रहें और इसके लिए अपने स्तर पर सभी प्रकार की जरूरी तैयारियां बनाए रखें। सहायक निदेशक कारखाना को निर्देश दिए कि औद्योगिक प्रतिष्ठानों में आगजनी पर नियंत्रण रखने के सभी संसाधनों को अपडेट करने, दुर्घटनाओं से संबंधित संभावित सभी बिन्दुओं का निरीक्षण कर उन्हें अपडेट करने, मॉक ड्रिल को प्रभावी बनाने, सभी प्रकार के कारखानों में सुरक्षा के इंतजामों के प्रति गंभीरता व प्राथमिकता बरतने आदि के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संस्थानों में मॉक ड्रिल की रिर्हसल का आयोजन कराएं तथा उसमें प्रदूषण, उद्योग, अग्नि सुरक्षा विभाग के अलावा अन्य संबंधित अधिकारियों को भी शामिल करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार सिंह, सहायक निदेशक कारखाना, मुख्य अग्नि सुरक्षा अधिकारी, एईई प्रदूषण विभाग के अलावा अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
next post