Udayprabhat
उत्तर प्रदेश

आयोध्या में क्यों रुका मस्जिद का निमार्ण

अयोध्या में बन रही मस्जिद का काम अचानक से रोक दिया गया है। इस खबर से न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी लोग हैरान है। सबके मन में एक ही सवाल है कि मस्जिद के निर्माण पर ब्रेक क्यों लग गया है? अयोध्या में मस्जिद बनेगी या नहीं, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि मस्जिद का निर्माण करवाने वाले ट्रस्ट IICF ने मस्जिद के लिए बनाई गई चारों कमेटियों को भंग कर दिया है। ऐसे में अयोध्या मस्जिद को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं।

नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर पर मुहर लगा दी थी। इसी के साथ कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ जमीन देने की बात कही थी। अदालत के आदेश के अनुसार केंद्र सरकार ने मस्जिद के लिए दूसरी जमीन आवंटित की। पिछले 5 सालों में राम मंदिर बनकर तैयार हो गया, लेकिन मस्जिद का काम अभी पूरी तरह से शुरू भी नहीं हो सका। इसी बीच मस्जिद के लिए बने ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (IICF) ने मस्जिद का काम रुकवा दिया है। IICF ने मस्जिद के लिए 4 कमेटियां भी गठित की थी, जिन्हें भंग कर दिया गया है।

Leave a Comment