Udayprabhat
uttrakhandक्राइमराज्य

हल्द्वानी के ज्वैर्ल्स से रंगदारी मांगने वाले लॉरेंस विश्नोई गैंग के दो गुर्गे सलाखों के पीछे

हल्द्वानी के ज्वैर्ल्स से रंगदारी मांगने वाले लॉरेंस विश्नोई गैंग के दो गुर्गे सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं, लेकिन मुख्य आरोपी पंजाब का सोनू अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है। बी वारंट के बूते हल्द्वानी पुलिस को उसे पंजाब से लाना था और वारंट हल्द्वानी को कोर्ट से लेकर जाना था, लेकिन पुलिस वारंट हासिल करने पंजाब पहुंच गई। पंजाब की कोर्ट ने वारंट देने से इंकार कर दिया और पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।पटेल चौक में अंकुर अग्रवाल का ज्वैलरी शॉप है। अंकुर से व्हाट्सएप कॉल के लिए जरिये पिछले माह रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में हल्द्वानी के नागेंद्र और दिल्ली के रॉकी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन असली आरोपी पंजाब निवासी सोनू (लॉरेंस विश्नोई गैंग) था। पिछले माह पुलिस जब सोनू को पकड़ने पंजाब पहुंची तो उसे पंजाब पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।सोनू अपने गुर्गों को रंगदारी वसूलने के लिए असलहे मुहैया कराता था। बहरहाल, गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पूछताछ के लिए सोनू को हल्द्वानी लाना था और उसके लिए बी वारंट की जरूरत थी। पुलिस की एक टीम बगैर यह पड़ताल किए पंजाब रवाना हो गई कि बी वारंट हल्द्वानी कोर्ट से लेना है या पंजाब की कोर्ट से। पंजाब पहुंची पुलिस ने बी वारंट की अर्जी लगाई।

पंजाब की कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दी कि उन्हें हल्द्वानी की कोर्ट से बी वारंट लाना होगा। अब पुलिस हल्द्वानी से बी वारंट हासिल करने की जुगत में लग गई है। सीओ सिटी नितिन लोहनी का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। हल्द्वानी कोर्ट से बी वारंट जारी कराने के बाद टीम को पंजाब भेजा जाएगा।

Leave a Comment