Udayprabhat
Entertainmentदेश

जाह्नवी कपूर ने मां श्रीदेवी के आशियाने को बना दिया होटल

जाह्नवी कपूर ने मां श्रीदेवी के आशियाने को होटल बना दिया  जहां जाह्नवी कपूर ने अपना बचपन बिताया था मां   के  जयपुर का शाही परिवार Airbnb का पहला शाही मेंबर है, जिसने अपने खानदानी घर जयपुर के सिटी पैलेस को Airbnb पर रेंट के लिए दिया है। इस पैलेस में रहने के लिए आपको Airbnb पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। सिटी पैलेस के गेस्ट को जयपुर के शाही परिवार के समृद्ध इतिहास, सांस्कृतिक विरासत और कलात्मक परंपराओं को देखने का भी मौका मिलेगा।
जाह्नवी कपूर ही नहीं बल्कि शाहरुख खान और युवराज सिंह के हॉलिडे होम पर भी आप वेकेशन एंजॉय करते सकते हैं। अब आप भी अपने फेवरेट सेलिब्रिटी के घरों में आराम से रह सकते हैं जहां आपको होटल्स जैसी सभी सुविधा मिलेगी।जयपुर का शाही परिवार Airbnb का पहला शाही मेंबर है, जिसने अपने खानदानी घर जयपुर के सिटी पैलेस को Airbnb पर रेंट के लिए दिया है। इस पैलेस में रहने के लिए आपको Airbnb पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। सिटी पैलेस के गेस्ट को जयपुर के शाही परिवार के समृद्ध इतिहास, सांस्कृतिक विरासत और कलात्मक परंपराओं को देखने का भी मौका मिलेगा।बॉलीवुड के किंग खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। शाहरुख खान का दिल्ली वाला आलीशान बंगला बहुत ही खूबसूरत है। जानकारी के लिए बता दें कि इस घर की इंटीरियर डिजाइनर शाहरुख खान की पत्‍नी गौरी खान हैं। कपल इस घर में होम विद ओपन आर्म्स कैंपेन के तहत लोगों को रहने का मौका देते हैं। यहां स्टे करने के लिए आपको Airbnb पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।हर किसी का सपना होता है कि लाइफ में एक बार वह अपने फेवरेट सेलिब्रिटी का घर अंदर जाकर देखा सके कि उनका आशियाना कैसा दिखता है। ऐसे में अगर किसी को उनका घर देखने का मौका मिलता है तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं होता है। अगर आप भी अपना ये सपना पूरा करना चाहते हैं या फिर अपने किसी पसंदीदा सेलिब्रिटी के घर में एक दिन बिताना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। कई सेलिब्रिटीज अपने घर में लोगों को रुकने का मौका देते हैं। इन लग्जरी घरों में आप भी अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं। इस लिस्ट में जाह्नवी कपूर से पहले शाहरुख खान और युवराज सिंह का नाम शामिल हो चुका है।

Leave a Comment