Shah Rukh Khan के मन्नत में विराजमान हुए गणपति बप्पा, एक्टर धूम-धाम से मना रहे हैं गणेश चतुर्थी का त्योहार
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रहे, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी आज अपने फैंस गणेश चतुर्थी की बधाइयां दी हैं। शाहरुख खान घर लाए गणपति बप्पा
उन्होंने अपने एक्स यानी ट्विटर पर गणपति बप्पा की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए सभी को गणेश चतुर्थी विश किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “घर में स्वागत है बप्पा जी। आपको और आपके परिवार को भगवान गणेश का सम्मान करने वाले एक अद्भुत दिन की शुभकामनाएं। भगवान गणेश हम सभी को खुशी, बुद्धि, अच्छा स्वास्थ्य और खाने के लिए ढेर सारे मोदक प्रदान करें।