Udayprabhat
uttrakhandदेहरादून

चकराता पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

विकसित भारत संकल्प यात्रा आज चकराता विकासखंड के ग्राम अटाल और बृनाड बास्तिल पहुंची। गांव पहुँचने पर स्थानीय ग्रामीणों महिलाओं ने यात्रा का पारंपरिक रुप से ढोल,नगाड़ों के साथ स्वागत किया। बता दें कि जनजातीय क्षेत्र के ग्रामीणों को संकल्प यात्रा के माध्यम सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दी जा रही है और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। वही इस पहल को देखते हुए जनजातीय समुदाय द्वारा संकल्प यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया गया।
वहीं इसके साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम अटाल और बृनाड बास्तिल में जनमानस को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा गया कि इस यात्रा के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। यात्रा में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देते हुएआत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को लेकर ग्रामीणों को शपथ भी दिलाई गई जिसके चलते ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से भी उन्हें रूबरू कराया और अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है। साथ ही ग्रामीणों से यात्रा के दौरान दी जाने वाली उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, कृषि, उद्यान, उधोग आदि विभाग की योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया गया। बृनाड बास्तिल में उज्ज्वला योजना 7 कनैक्शन वितरित किये गए। 48 लोगों का स्वास्थ्य परीखण तथा सिकल सेल एनिमिया की जांच, 45 लोगों द्वारा आयुष विभाग से स्वास्थ्य परामर्श एवं दवाईंया ली गई, पशुपालन विभाग 20 लोगों को उनके पशुओं के लिए दवाई वितरित की गई साथ ही कृषि विभाग 06 किसान क्रेडिट आर्ड आदि वितरित किये गए।

Leave a Comment