रक्षाबंधन पर यानी ब्लू मून के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और श्रवण नक्षत्र जैसे कई शुभ योग के साथ-साथ दुर्लभ शोभन योग का संयोग भी बन रहा है। इसके साथ ही इस दिन बुधादित्य योग और शश योग का भी निर्माण हो रहा है, जो मेष, सिंह, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों को विशेष लाभ पहुंचाने वाला है। इस राशियों के जातकों के जीवन में कोई खुशखबरी आ सकती है। इसी के साथ आपको कार्यक्षेत्र में भी लाभ देखने को मिलने वाला है।
19 अगस्त 2024 की रात्रि चंद्रमा शाम 06 बजकर 54 मिनट पर उदय होगा। वहीं रात्रि 11 बजकर 56 मिनट पर चंद्रमा अपने चरम पर होगा। साथ ही चंद्रास्त 20 अगस्त को सुबह 06 बजकर 24 मिनट पर होगा। 19 अगस्त को शाम 06 बजकर 59 मिनट पर चंद्रमा, मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ब्लू मून, जिसे स्टर्जन मून भी कहा जाता है, के दिन कई शुभ योग का भी निर्माण हो रहा है। ब्लू मून असल में एक खगोलीय घटना है, जो हर साल 2-3 बार घटती है। ब्लू मून सुनते ही लोगों के मन में यह विचार आता होगा कि इस दिन चांद नीले रंग का दिखाई देगा।
इस दिन चंद्रमा अन्य दिनों से बड़ा और चमकीला दिखाई देगा। ऐसे में इस दिन पर कई राशियों को लाभ मिल सकता है। किसी को आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है, तो वहीं कुछ जातकों को नौकरी आदि में लाभ देखने को मिल सकता है।
पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।