Udayprabhat
देशराजनीतिराज्य

राहुल भैया शादी कब करोगे?

आईएनडीआई गठबंधन के प्रमुख नेता राहुल गांधी के सामने एक ऐसा प्रश्न आ गया, जिसका जवाब उन्होंने उसी अंदाज में दिया। राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच एक सवाल आया कि आप शादी कब कर रहे हैं? इस पर राहुल गांधी ने कहा, ‘जल्दी ही करनी पड़ेगी’  इसी बीच भीड़ से आवाज आई। राहुल भैया शादी कब करोगे? राहुल बिना कुछ जवाब दिए ही मंच से नीचे जाने लगे तभी प्रियंका गांधी ने जनसभा की ओर इशारा करते हुए राहुल से कहा- पहले उनका जवाब दो। फिर राहुल ने माइक पकड़ कर कहा- ‘जल्द ही करेंगे’।
रैली के दौरान राहुल गांधी अपने भाषण को समाप्त करते समय अपनी बहन प्रियंका गांधी का आभार देते नहीं थके। भाषण समापन के समय उन्होंने अपने पास बुलाकर उनके गाल पकड़ कर दुलार किया।

Leave a Comment