Udayprabhat
accidentuttrakhandराज्य

कंपनी-विकास नगर मार्ग पर सड़क पर बाइक सवार दो युवकों की मौत

देहरादून में देर रात रुद्रप्रयाग के अभिषेक और रोहित हादसे के शिकार

देहरादून।  देर रात्रि थाना सहसपुर पर सूचना प्राप्त हुई की देहरादून / विकास नगर मार्ग पर जस्सो वाला के निकट बाइक सवार दो युवक बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल है।
सूचना पर तत्काल थाना सहसपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि दो बाइक सवार जो सहसपुर से हरबर्टपुर विकासनगर की तरफ जा रहे थे। बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने पर दोनों बाइक सवार सड़क पर पड़े थे।

घायलों को तत्काल 108 के माध्यम से विकासनगर अस्पताल भेजा गया, जहाँ चिकित्सक द्वारा दोनों को मृत घोषित किया गया। घटना की जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों बाइक सवार लांघा रोड सहसपुर में कंपनी में काम करते थे तथा जनपद रुद्रप्रयाग के रहने वाले थे।

नाम पता मृतक
अभिषेक नेगी पुत्र विक्रम सिंह नेगी निवासी ग्राम कांडा, जनपद रुद्रप्रयाग, उम्र 25 वर्ष
रोहित सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी उपरोक्त, उम्र 23 वर्ष

Leave a Comment