रुद्रपुर: सितारगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो सगे भाइयों को अफीम की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में अफीम की खेप को बरामद भी किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। बुधवार को खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत सरकडा कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट पुलिस टीम के साथ अमरिया-सितारगंज सीमा पर चेकिंग कर रहे थे। अचानक बाइक संख्या यूके-06 बीएफ-5829 पर सवार दो युवक पुलिस को देख वापस भागने की कोशिश करने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को दबोच लिया और उनके कब्जे से 972 ग्राम अफीम बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम वारिस अहमद मूलरूप से रहने वाले बॉसखेड़ा थाना अमरिया पीलीभीत व हाल निवासी बंदे के पास पडरी सितारगंज और मोहम्मद शोएब अहमद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए दोनों सौदागर सगे भाई हैं और पिछले लंबे समय से अफीम की तस्करी का धंधा करते हैं। बताया कि वह यूपी के सीमावर्ती इलाकों से अफीम खरीद कर उत्तराखंड के सीमावर्ती इलाकों में महंगे दामों पर बेचता है। बरामद अफीम की कीमत दो लाख के करीब आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी यो के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।