आंगनबाड़ी कार्यकत्री लम्बे समय से अपनी मांगो एवं समस्याओं को लेकर सरकार तथा विभाग से समाधान हेतु निवेदन करती आ रही है। लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई भी सही कार्यवाही न होने के चलते आज देहरादून में सचिवालय के पास सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों नें जमा होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा अपनी सभी समस्याऐं मीडिया की समक्ष रखी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भारत सरकार द्वारा 4500 रूपये तथा राज्य सरकार द्वारा 4800 मानदेय दिया जाता है एवं सहायिकाओं को भारत सरकार द्वारा 2250 रूपये तथा राज्य सरकार द्वारा 3000 रूपये मानदेय दिया जाता है। लेकिन काफी लम्बे समय से अन्य मांगों पर कोई भी समाधान सरकार द्वारा नहीं किया गया है। आंगनबाडी महिलाओं का कहना है कि यदि उनकी सभी मांगे जल्द न मानी गई तो वह पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करेंगी।
next post