Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandराजनीतिराज्यसुर्खियां

BIG BREAKING: उत्तराखण्ड के बेरोजगार बीएड डीएलएड छात्र छात्राओं नें सरकार को घेरा

बेरोजगार छात्र छात्राओं का कहना है कि प्राथमिक षिक्षक भर्ती में माननीय उच्चतम न्यायलय द्वारा बीएड एवं एनआईओएस डीएलएड को पूर्णतः बाहर कर दिया गया है। अतः उत्तराखण्ड षासन प्रषासन द्वारा षिक्षक भर्ती नियमावली में यथाषीघ्र संषोधन एवं विज्ञापन जारी हो।
कल दिनांक 21.02.2024 की कैबिनेट बैठक में कला विषय में समबंधित षिक्षक भर्ती नियमावली में संषोधन कर बीएड को अनिवार्य किया गया है। अतः नियमावली में विद्यमान विसंगतियों का शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण, जिसके कारण लम्बे समय में आयोग में लंबित/गतिमान सहायक अध्यापक 1572 पदों पर भर्ती का विज्ञापन आचार संहिता लगने से पहले यथाशीघ्र जारी हो उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ षिक्षा में सीधी भर्ती के अधियाचित 613 रिक्त पदों पर आयोग में लंबित अधियाचन में विद्यमान दिव्यांगजन आरक्षण की विसंगतियों का शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण एवं आचार संहिता लगने से पहले विज्ञापन जारी हो।

Leave a Comment