केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने कुमाऊं विश्वविद्यालय को 100 करोड रुपए के अनुदान के लिए चयनित करने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। भट्ट ने बताया कि 20 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी जी इन परियोजनाओं का शुभारम्भ करेंगे। केंद्रीय मंत्री श्री अजय भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय को बहुविधात्मक शिक्षा एवं अनुसंधान हेतु 100 करोड रुपए के अनुदान के लिए चयनित किया गया है। और 20 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री मोदी जी स्वयं इन योजनाओं का शुभारम्भ करेंगे। जो कि क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इस अनुदान से विश्वविद्यालय के शिक्षा के स्तर में सुधार के साथ-साथ हजारों छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे। श्री भट्ट ने कुमाऊं विश्वविद्यालय को 100 करोड़ के अनुदान के लिए चयनित करने पर प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जाताया है।