Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandसुर्खियां

Big breaking :-दून अस्पताल में उपनल और टीडीएस कर्मचारियों की हड़ताल, अब हुई ये व्यवस्था

राजधानी देहरादून के दून अस्पताल में उपनल और टीडीएस के कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की वजह से अस्पताल प्रशासन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि अपने वेतन की वृद्धि और सहकर्मियों की नियुक्ति की मांग पर उपनल और टीडीएस कर्मचारियों हड़ताल पर हैं जिसके बाद अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक में पंजीकरण और बिलिंग काउंटर पर धीमी गति से कार्य होने की वजह से लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है। इस बात को लेकर दून अस्पताल के एम.एस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हड़ताल को देखते हुए दूसरे पटल पर काम करने वाले कर्मचारियों को फौरन बिलिंग और पंजीकरण काउंटर पर तैनात कर दिया है। साथ ही उन्होंने उपनल और टीडीएस कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि अस्पताल में इमरजेंसी की स्तिथि कभी भी बन जाती है और यहां हर मरीज़ दुखी अवस्था में आता है तो कर्मचारी अपने काम का ध्यान रखते हुए हड़ताल में भाग लें।

Leave a Comment