Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandसुर्खियां

Big breaking :-धामी कैबिनेट की बैठक आज बजट समेत इन प्रस्तावो पर लगेगी मोहर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी बैठक

बैठक में एक दर्जन से ज्यादा रखें जा सकते हैं प्रस्ताव

बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के बजट पर लग सकती है मुहर

करीब 90 हजार करोड़ के बजट को मिल सकती है मंजूरी

इसके साथ ही कर्मचारियों और बेसिक शिक्षा नियमावली में संशोधन,

यूजीवीएनएल का ढांचा समेत कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा

दोपहर एक बजे सचिवालय में शुरू होगी बैठक

स्वास्थ्य, राजस्व, शिक्षा, शहरी विकास और आवास से संबंधित प्रस्तावों पर आज प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा हो सकती है। वहीं प्रदेश सरकार ने बजट सत्र 26 फरवरी से एक मार्च तक तय किया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता मेंआज बुधवार को राज्य सचिवालय में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। बैठक में विधानसभा पटल पर रखे जाने वाले संशोधित विधेयक व वार्षिक प्रत्यावेदन और अन्य रिपोर्ट भी रखी जाएंगी।कृषि व गैर कृषि भूमि में पेड़ काटने की अनुमति का प्रस्ताव भी बैठक में आ सकता है। इसके अलावा स्वास्थ्य, राजस्व, शिक्षा, शहरी विकास और आवास से संबंधित प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है। बता दें, उत्तराखंड विधानसभा के 26 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है

Leave a Comment