रुद्रपुर। 18 फरवरी को तमंचे की नोक पर टुकटुक लूटकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और लूटा गया टुकटुक बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि वार्ड-23 निवासी लक्ष्मण सिंह ने तहरीर देकर बताया था कि 18 फरवरी की रात साढ़े 9 बजे वह टुकटुक संख्या यूके-06 ईआर-1805 को लेकर काशीपुर बाईपास मार्ग पर खड़ा था। अचानक बाइक पर सवार दो युवक आए और एक युवक टुकटुक में बैठ गया। उन्होंने बताया कि युवक ने बिंदुखेड़ा गांव छोड़ने का किराया तय किया और जैसे ही काशीपुर हाईवे पर पहुंचा तो अचानक युवक ने टुकटुक रूकवाया और फोन कर अपने साथी को बुलाया। कुछ ही देर में बाइक सवार एक युवक आया और दोनों ने तमंचा निकालकर सीने से सटा दिया और मारपीट कर चोटिल कर दिया। आरोप था कि बाइक सवार बदमाशों में से एक ने टुकटुक की चाबी छीनने के बाद टुकटुक को लूटकर बिंदुखेड़ा गांव की ओर भाग गया। कोतवाल ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी और बुधवार को सुरागरसी के आधार पर दानपुर निवासी प्रमोद कुमार और मनिहार खेड़ा यूपी निवासी दिव्यांशु कुमार को गिरफ्तार कर लूटा गया टुकटुक बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।