Udayprabhat
accidentBreaking Newsuttrakhand

श्रीनगर गढ़वाल: देवप्रयाग के पास बागवान में भीषण सड़क हादसा, थार वाहन समाया अलकनंदा नदी में

श्रीनगर: देवप्रयाग श्रीनगर मार्ग पर मूल्य गांव के पास एक बड़ा हादसा हो गया है। शनिवार को एक थार वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर नदी में गिर गया। बताया जा रहा है कि वाहन में पांच लोग सवार थे, जिसमें से एक महिला का रेस्क्यू कर हॉस्पिटल भेज दिया गया गया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीआरएफ के जवानों के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया. शुरुआती रेस्क्यू ऑपरेशन में एक महिला को खाई से बाहर निकाल लिया गया है. उसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल महिला की पहचान और स्थिति की जानकारी नहीं दी गई है.

फिलहाल लापता लोगों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. चश्मदीदों के अनुसार गाड़ी में चार से पांच लोग सवार थे. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. एसडीआरएफ और पुलिस का सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Leave a Comment