Udayprabhat
Breaking Newsखेलदेश

LSG vs RCB: आईपीएल 2025- ऋषभ पंत पर BCCI ने लगाया 30 लाख का जुर्माना – RISHABH PANT FINED

लखनऊ: आईपीएल 2025 के अंतिम लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत को अपनी टीम की धीमी ओवर गति के लिए 30 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ा। यह जुर्माना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुकाबले के दौरान लगाया गया, जिसमें पंत ने एक शानदार शतकीय पारी खेली लेकिन टीम जीत नहीं सकी।

यह एलएसजी का इस सीजन में तीसरा अपराध था। पहले दो जुर्माना 5 अप्रैल और 26 अप्रैल को लगाए गए थे, जिसके तहत पंत पर ओवर रेट उल्लंघन के लिए 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त, इम्पैक्ट खिलाड़ी समेत अन्य प्लेइंग इलेवन के सदस्यों पर भी 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

Leave a Comment