मुल्लांपुर: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस नेह गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस जीत के साथ मुंबई ने फाइनल की रेस में अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं और अब वह 1 जून को क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। विजेता टीम 3 जून को फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी।
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 6 विकेट पर 208 रन ही बना सकी।
मुंबई की जीत में रोहित शर्मा का अर्धशतक
मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया। उनके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने भी तेज़ी से रन बनाए।
गुजरात की ओर से साई सुदर्शन और सुंदर की दमदार साझेदारी
गुजरात की पारी की शुरुआत शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने की, लेकिन गिल मात्र 1 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद साई सुदर्शन ने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर 64 रन की साझेदारी निभाई। मेंडिस 20 रन बनाकर सेंटनर की गेंद पर हिट विकेट हो गए।
इसके बाद वाशिंगटन सुंदर और सुदर्शन के बीच तीसरे विकेट के लिए 84 रन की अहम साझेदारी हुई। सुंदर 24 गेंदों में 48 रन बनाकर बुमराह की यॉर्कर पर बोल्ड हुए, वहीं साई सुदर्शन ने 49 गेंदों पर 81 रन (10 चौके, 1 छक्का) की शानदार पारी खेली लेकिन वो भी रिचर्ड ग्लीसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। गुजरात ने आखिरी ओवरों में कोशिश जरूर की, लेकिन मुंबई की गेंदबाज़ी के आगे लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।