Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

Uttarakhand: पूर्व विधायक चैंपियन और MLA उमेश शर्मा की गिरफ्तारी से तनाव, आज कोर्ट में होंगे पेश

उत्तराखंड में खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने रविवार गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही दोनों के खिलाफ और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। रुड़की में देर रात तक पुलिस अधिकारी डेरा डाले हुए थे। वहीं, दोनों के समर्थकों में गिरफ्तारी को लेकर तनाव बना हुआ है।

बता दें कि रविवार को पूर्व विधायक चैंपियन की ओर से विधायक उमेश के कैंप कार्यालय पर गोली चलाने के बाद माहौल गर्मा गया था। इसके बाद विधायक उमेश कुमार चैंपियन के कार्यालय पर हाथ में पिस्टल ले जाते हुए दिखाए दिए थे। पुलिस ने किसी तरह उन्हें रोका था। इस मामले में दोनों के समर्थकों में टकराव की स्थिति बन गई थी। जिसके बाद दोनों के कैंप कार्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इस बीच पुलिस चैंपियन को गिरफ्तार करते हुए देहरादून के नेहरू कालोनी थाने में ले गई।

Leave a Comment