Udayprabhat
accidentBreaking Newsuttrakhand

ऋषिकेश : तेज रफ्तार कार ने रिक्शे को मारी टक्कर, बुजुर्ग की गई जान

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में तेज रफ्तार कार ने रिक्शा सवार बुजुर्ग की जान ले ली. यह हादसा एम्स रोड पर हुआ है. जहां तेज रफ्तार कार ने रिक्शा सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई है. ऋषिकेश पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. जबकि, कार को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है. अब पुलिस कार नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान कर रही है.

हादसा इतना भयानक था कि रिक्शा चकनाचूर हो गया. जबकि, सड़क किनारे लगे दो खोखे भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए. एम्स चौकी प्रभारी निखिलेश बिष्ट ने बताया कि मृतक की पहचान मोहम्मद इस्लाम (उम्र 62 वर्ष) के रूप में हुई है. मोहम्मद इस्लाम मूल रूप से मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है. जो ऋषिकेश के बनखंडी में किराए का कमरा लेकर रहता था. कबाड़ी का काम कर गुजर बसर करता था.

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसा इतना भयानक था कि आवाज सुन आसपास के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. हादसे के बाद रिक्शा सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़ा नजर आया. जिसे स्थानीय लोग किसी तरह उठाकर एम्स ऋषिकेश ले गए. जहां डॉक्टरों ने रिक्शा सवार को मृत घोषित कर दिया.

Leave a Comment