नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी ने न सिर्फ दिल्ली की सत्ता गंवाई है, बल्की उसके दिग्गजों को भी हार का सामना करना पड़ रहा है. आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पटपड़गंज सीट से अवध ओझा सहित कई प्रमुख चहरे चुनाव हार गए हैं. आज चुनाव परिणामों की घोषणा से यह तय हो गया कि राष्ट्रीय राजधानी में 27 सालों के बाद कमल खिलने जा रहा है. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था।