उत्तरकाशी: ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे के सौदागरों के विरुद्ध चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक बडकोट देवेन्द्र सिंह नेगी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में मोरी पुलिस टीम ने शुक्रवार को चैकिंग के दौरान मोरी बाजार से वंश व आयुष नाम के दो युवकों को वाहन संख्या यू पी 20 सी एफ -8773 (बुलेट) से अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 425 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी ।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध थाना मोरी पर 8/20/60 एन डी पी एस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान वशं राजपूत पुत्र अतुल कुमार निवासी आमखेड़ा धामपुर जिला बिजनौर उत्तर-प्रदेश उम्र- 30 वर्ष व आयुष शर्मा पुत्र अतेन्द्र कुमार निवासी संजय कॉलोनी गुरु रोड़ पटेल नगर देहरादून उम्र- 25 वर्ष के रूप में हुई है!बरामद माल 425 ग्राम चरस की बाजार कीमत लगभग करीब 1 लाख रु0 आँकी गईं!पुलिस टीम में रणवीर सिंह चौहान-थानाध्यक्ष मोरी,कोंस्टेबल अनिल तोमर,अरविन्द, नितेश बिजल्वाण, होमगार्ड चन्द्रपाल शामिल रहे.