मसूरी: मसूरी होटल एसोसिएशन की ओर से मसूरी नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी व नवनिर्वाचित सदस्यों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
उत्तराखंड होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी और मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि पिछले कुछ सालों मे मसूरी को व्यवस्थित और मालरोड को सुंदर बनाए जाने के लिए कई योजनाएं आई. जिसमें से कुछ योजनाओं पर कार्य भी हुआ परन्तु अधिकारियों की लापरवाही के कारण योजना के अनुरूप कार्य नहीं हो पाया.
उन्होंने कहा कि मसूरी पर्यटकों पर आधारित है. ऐसे में मसूरी में पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध करानी होगी.
उन्होंने कहा कि मसूरी में गोल्फ कार्ट का संचालन शुरू किया गया. परंतु अधिकारियों और रिक्शा चालक को लेकर कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई जिस कारण गोल्फ कार्ट का संचालन मसूरी में सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि मसूरी में ड्रॉपिंग जोन, पार्किंग पॉकेट, माल रोड को व्यवस्थित करना, वेंडर जोन, पालिका के डिजिटलीकरण, टाऊन हॉल में जल निगम व अन्य कार्यालयों को खोलना, वृहद वृक्षारोपण करने सहित शहर की अन्य मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करना होगा
नगरपालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि होटल व्यवसाय मसूरी की आर्थिक विकास की रीढ़ है. उन्होंने कहा कि शहर हित के लिए कड़े फैसले लिए जाएंगे, वहीं मसूरी की व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए वोट बैंक की चिंता नहीं की जाएगी.