Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

उत्तराखंड: आज से शुरू होगा विधानसभा का सत्र, 20 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 का आम बजट होगा पेश

देहरादून: 18 फरवरी यानि आज से राज्य में विधानसभा सत्र शुरू होगा। 20 फरवरी को राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश करेगी।

कार्यमंत्रणा की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया आज हुई कार्यमंत्रणा की बैठक मैं 20 फरवरी तक का बिजनेस तय किया गया है. उन्होंने बताया इस दौरान दो विधायक और तीन अध्यादेश विधानसभा बजट सत्र के दौरान पास किए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा बिजनेस मात्र इतना ही है लिहाजा सत्र को अभी केवल 20 फरवरी तक ही सुनिश्चित किया गया है. वहीं, उसके बाद आगे के बिजनेस के लिए दोबारा से कार्यमंत्रणा की बैठक की जाएगी.

Leave a Comment