Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandदेहरादून

महाकुंभ 2025: सीएम धामी ने प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले एसडीआरएफ जवानों को किया सम्मानित

देहरादूनः प्रयागराज महाकुंभ संपन्न हो चुका है. महाकुंभ में सुरक्षा और कानून व्यवस्था संभालने वाले जवान भी अपने-अपने गंतव्य को रवाना हो चुके हैं. कुंभ में उत्तराखंड के एसडीआरएफ जवानों ने भी ड्यूटी दी. मंगलवार को सीएम धामी ने सीएम आवास में महाकुंभ में ड्यूटी देने वाले एसडीआरएफ जवानों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया ..

महाकुंभ प्रयागराज में सेवाएं देने पर एसडीआरएफ की टीम को सीएम धामी ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने यूपी के महाकुंभ में अपनी सेवाएं दी हैं, उनका अनुभव उत्तराखंड के हर बड़े आयोजन में काम आएगा. इतना ही नहीं, आगे आने वाले हरिद्वार 2027 कुंभ में भी राज्य को इनका लाभ मिलेगा. कुंभ को भव्य रूप से आयोजित करने में मदद भी मिलेगी. प्रयागराज महाकुंभ से हमारे जवानों का आत्मविश्वास बढ़ा है. इससे भीड़ का कुशल प्रबंधन करने में सफल होंगे. सीएम धामी ने एसडीआरएफ को 5 लाख का चेक देकर सम्मानित किया.

Leave a Comment