विकासनगर: पिछले डेढ़ साल से फरार 10 हजार के इनामी चोर को देहरादून पुलिस ने पंजाब के भटिंडा से गिरफ्तार किया है. पुलिस से बचने के लिए के लिए आरोपी बीते आठ महीने से भटिंडा मे रह रहा था. आरोपी के कब्जे से दो अलग-अलग वारदातों से संबंधित ज्वैलरी बरामद हुई है. आरोपी ने साल 2023 में सेलाकुई क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. तभी से फरार चल रहा था. एसएसपी देहरादून ने आरोपी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.
जानकारी के अनुसार अभियुक्त से पूछताछ में घटना मे एक अन्य अभियुक्त जितेन्द्र शर्मा पुत्र स्व0 करनैल सिंह निवासी हरियाणा के शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम ने लगातार उसके सभी सम्भावित ठिकानों पर दबिशें दी जा रही थी, परन्तु अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर एसएसपी देहरादून ने उस पर 10 हजार रू0 का ईनाम घोषित किया गया था।
पुलिस ने बताया कि लगातार आरोपी जितेंद्र शर्मा के पीछे लगी हुई थी. इस दौरान पुलिस को खबर मिली कि आरोपी भटिंडा में विशाल शर्मा के नाम से रह रहा है. इसके बाद पुलिस की एक टीम को भटिंडा रवाना किया गया. पुलिस की टीम ने आरोपी को भटिंडा से गिरफ्तार किया और उसे देहरादून लेकर आई. आरोपी का निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई करीब दो लाख बीस हजार रुपए की ज्वैलरी बरामद की है.