Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

हल्द्वानी: महिला सुरक्षा को लेकर सड़कों पर उतरे अधिकारी, काटे ऑटो-रिक्शा के चालान

हल्द्वानी: नैनीताल जिला प्रशासन शहर में महिला सुरक्षा को लेकर अधिकारी सख्त नजर आ रहा है. इसके लिए बीते दो दिन में सैकड़ों ई रिक्शा और ऑटो चालकों के खिलाफ एक्शन लिया गया है.

दरअसल महिला सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी एसओपी का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ प्रशासन और आरटीओ विभाग ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है. पिछले दो दिनों में 100 से अधिक ऑटो और ई-रिक्शा के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की है.. सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने बताया कि महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सभी ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को सत्यापन कराने और निर्धारित ड्रेस कोड अपनाने के निर्देश दिए थे. बावजूद इसके कई चालकों ने एसओपी का पालन नहीं किया, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई. प्रशासन ने साफ किया है कि यदि चालक नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो आगे और सख्त कदम उठाए जाएंगे. महिला सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Leave a Comment