Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

वेलडन पुजिस: 24 घंटे में दबोचा फायरिंग का आरोपी

ऊधमसिंहनगर। दिनेशपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा और आरोपी की कार बरामद की। 5 मार्च को गौरव सिंह चौहान निवासी शिवपुर ने एक प्रार्थना पत्र देकर कहा कि वह अपने भाई सौरभ सिंह, दोस्त अतुल कुमार और सन्नी के साथ शिवपुर से जाफरपुर जा रहे थे, जब बत्रा फिलिंग स्टेशन जाफरपुर पर नीरू सिंह, वीस्थ चौधरी और अन्य दो अज्ञात लोगों ने उनके भाई की गाड़ी रुकवाकर गाली-गलौच की और मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने फायरिंग कर दी। गोली के छर्रे सन्नी के चेहरे पर लगे। इसके अलावा आरोपियों ने कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी निरंजन सिंह उर्फ नीरु सिंह ग्राम डिबडिबा, थाना बिलासपुर, रामपुर जनपद उत्तर प्रदेश में अपनी कार स्विफ्ट के साथ खड़ा है।
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment