Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandदेहरादून

भाकियू एकता शक्ति, उत्तराखंड ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों और समाजसेवियों को किया सम्मानित

देहरादून: भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति उत्तराखंड ने होली मिलन एवं अभिनंदन समारोह बड़ी धूमधाम से (आज ) शुक्रवार उत्तरांचल प्रेस क्लब, परेड ग्राउन्ड, देहरादून में मनाया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय जस्टिस राजेश टंडन, नैनीताल हाईकोर्ट, अति विशिष्ठ अतिथि रहे वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक वर्मा, विशिष्ठ अथिति देवभूमि पत्रकार यूनियन पंजी. के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा और वरिष्ठ समाजसेवी विशंभर नाथ बजाज आदि ने समारोह को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में जस्टिस राजेश टंडन जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि में इस यूनियन का संरक्षक होने के नाते किसी भी कानूनी कार्यवाही करने में कोताही नहीं बरतूंगा। मैं इस यूनियन को होली पर्व के शुभ अवसर पर बधाई देता हूं, और अच्छे कार्यक्रम के लिए यूनियन की सराहना करता हूं।

भाकियू एकता शक्ति उत्तराखंड के होली मिलन कार्यक्रम में कुछ अतिथियों और लोगों द्वारा हास्य व्यंग, कविता पाठ भी किया गया इसके उपरांत उत्तराखंड की लोकगायिका एवं वरिष्ठ समाजसेविका सोनिया आनंद रावत ने अपने गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह में किसान यूनियन द्वारा मुख्य अतिथि, अति विशिष्ठ अतिथि और विशिष्ठ अतिथियों को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुछ वरिष्ठ पत्रकारों उत्तरांचल प्रेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी और महासचिव सुरेंद्र डसीला और देवभूमि पत्रकार यूनियन (पंजी.) के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा और प्रदेश महासचिव डॉ.वी.डी.शर्मा आदि को शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इनके अतिरिक्त कुछ समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Comment