Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

ऋषिकेश नगर निगम में पहली बोर्ड बैठक में हुआ जमकर हंगामा

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे की वजह से 15 मिनट तक बोर्ड बैठक स्थगित भी की गई.

वहीं, ऋषिकेश नगर निगम मेयर शंभू पासवान ने आगामी बोर्ड बैठक में बजट का एजेंडा 7 दिन पहले उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. जिसके बाद बोर्ड बैठक को 15 मिनट के लिए स्थगित किया गया. बैठक स्थगित होने के बाद 14 पार्षद बैठक से बाहर निकल गए और उन्होंने आपस में चर्चा की. उन्होंने टैक्स की फाइलों को दबाकर रखने का आरोप लगाया. 14 पार्षदों ने मेयर के आश्वासन पर विश्वास जताया और वो बाद में बैठक में शामिल होने पहुंचे.. इसके बाद बोर्ड बैठक में बजट पास करने की प्रक्रिया पर चर्चा और अग्रिम कार्रवाई शुरू की गई. फिलहाल, बोर्ड बैठक में साढ़े 71 करोड़ का अनुमानित बजट पास किए जाने की कार्रवाई चल रही है.

इस दौरान बीजेपी के पार्षद पतियों और कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं उन्होंने ऋषिकेश बचाओ के नारे भी लगाए. जिससे मामला गरमा गया. फिलहाल, अभी बोर्ड बैठक चल रही है. नगर निगम की बैठक में 40 में से 38 पार्षद मौजूद हैं. एक महिला पार्षद बैठक में नहीं आई. वहीं एक पार्षद मारपीट के मामले में जेल में बंद है.

Leave a Comment