हरिद्वार: ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सिपाही अरविंद तोमर प्लेटफार्म पर पहुंची साप्ताहिक हुबली-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़े थे। करीब 15 मिनट तक रुकने के बाद जब ट्रेन यहां से रवाना हुई तो रेल लाइन पर अरविंद का शव पड़ा मिला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार अरविंद ने 24 फरवरी को हरिद्वार आरपीएफ में पोस्टिंग हुई। उनकी करीब पांच साल की बेटी है, जबकि पिछले महीने ही पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया था। बेटे का जन्म होने पर वह 15 दिन की छुट्टी पर गए थे और 18 मार्च को ही ड्यूटी ज्वाइन की थी। वह लगातार दो दिन से अपनी ड्यूटी कर रहे थे।
बृहस्पतिवार की सुबह करीब 9:14 बजे साप्ताहिक ट्रेन हुबली-ऋषिकेश एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर-एक पर पहुंची। यहां ड्यूटी पर तैनात अरविंद ट्रेन में चढ़ा। करीब 10 मिनट के ठहराव के बाद 9:24 बजे रवाना हो गई। तब सिपाही अरविंद का शव रेल लाइन पर पड़ा मिला। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर अरविंद ट्रेन में चढ़ते हुए दिखाई दिया। अब इसके बाद आगे क्या हुआ इसकी तफ्तीश चल रही है।