Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

उत्तरकाशी में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, सत्यापन न करवाने वाले 5 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट में की कार्रवाई

उत्तरकाशी : सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में आगामी चारधाम यात्रा – 2025, आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने, संदिग्धों की निगरानी एवं बाहरी प्रान्तों राज्यों से आए व्यक्तियों के शत्-प्रतिशत पुलिस सत्यापन करवाये जाने को लेकर आज शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी भावना कैंथोला के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर उत्तरकाशी, जोशियाड़ा, ज्ञानसू आदि क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया।


इस दौरान पुलिस टीम द्वारा अन्य प्रान्तों से आए बाहरी व्यक्तियों  मजदूरों फड़-फेरी, रेड़ी ठेले लगाने वाले 65 व्यक्तियों किरायेदारों के सत्यापन प्रपत्र भरकर जांच हेतु भेजे गये तथा किरायेदारों के सत्यापन न कराने वाले 5 मकान मालिकों तथा अपना सत्यापन न करवाने वाल 7 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गयी।

सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस द्वारा सभी को अपने किरायेदारों के शत–प्रतिशत सत्यापन करवाने हेतु जागरूक किया गया तथा बाहर से आकर मजदूरी, फड–फेरी करने व घरेलू नौकर के रूप में कार्य करने वालों से अपना पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से करने की हिदायत दी गयी।

Leave a Comment