विनेश फोगाट ने जुलाना का दंगल जीत लिया है. कांग्रेस के टिकट पर विनेश ने जुलाना सीट जीत ली है. उन्हें 65080 वोट मिले जबकि 59065 वोटों के साथ बीजेपी के योगेश कुमार दूसरे स्थान पर रहे.
हरियाणा की होडल सीट पर पासा पलट गया है. इस सीट पर अब कांग्रेस के उदय भान बीजेपी के हरिंदर सिंह से आगे हो गए हैं. 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद हरिंदर सिंह को 41783 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के उदय भान को 42272 वोट मिले हैं. यहां अभी 6 राउंड की काउंटिंग बाकी हरिंदर सिंह को 41783 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के उदय भान को 42272 वोट मिले हैं. यहां अभी 6 राउंड की काउंटिंग बाकी
विनेश फोगाट ने जुलाना सीट पर बढ़त बना ली है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. विनेश को रुझानों में इस सीट पर अब तक 30303 वोट मिल. हैं जबकि बीजेपी के उम्मीदवार को 30265 वोट मिले हैं