Udayprabhat
accidentBreaking Newsदेश

गुजरात के भरूच में सड़क हादसा, 6 की मौत

गुजरात में सड़क हादसे में दो बच्चों और दो महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि एक ईको कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई, हादसे में 4 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जंबूसर तालुका के वेदाच और पंचकड़ा गांव के लोग इको कार से भरूच जा रहे थे. कार में करीब 10 लोग सवार थे. इसी दौरान रात करीब 10:45 बजे मगनद गांव के पास से गुजरते समय कार हाईवे पर खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी. हादसा होने पर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया.

6 लोगों की मौत, 4 घायल
इस गोजारा हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें पंचकड़ा गांव की सपनाबेन जयदेव गोहिल और जयदेव गोविंदभाई गोहिल और कीर्तिकाबेन अर्जुन सिंह गोहिल, हंसाबेन अरविंद जादव, संध्याबेन अरविंद जादव, विवेककुमार गणपत शामिल हैं. इसके अलावा निधिबेन गणपत, मितलबेन गणपतभाई, गणपतभाई रमेशभाई और अरविंदभाई रायजीभाई नामक चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए वडोदरा अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

Leave a Comment