पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर यहां ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में चौंकाते हुए पहली पारी में 104 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया है. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया पर 46 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर किया ऑलआउट
पर्थ टेस्ट में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने भारत की मैच में वापसी कराई है. भारत की पहली पारी 150 के स्कोर पर सिमट गई थी. जिसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया है. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने (67/7) के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. दिन के अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर बुमराह ने एलेक्स कैरी (21) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया.