मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बनर्जी इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्टोलन’ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फिल्म को एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स (AACA) 2025 में दो प्रमुख कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। इस खबर के बाद फिल्म की पूरी टीम बेहद उत्साहित नजर आई।
करण तेजपाल के निर्देशन में बनी ‘स्टोलन’ अभिषेक बनर्जी की पहली फिल्म है, जिसे बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। इसके अलावा यह फिल्म बेस्ट फीचर फिल्म (फिक्शन) कैटेगरी में भी शामिल है। इस कैटेगरी में ‘स्टोलन’ की टक्कर इंडोनेशिया की ‘लेम्बायंग’, जापान की ‘बुलेट ट्रेन एक्सप्लोजन’ और ताइवान की ‘थौ डेड, स्टिल अलाइव’ जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों से होगी।
अभिषेक बनर्जी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि ‘स्टोलन’ यूनिवर्सल ऑडियंस के लिए बनाई गई थी। गौरव ढींगरा और करण तेजपाल के समर्थन के साथ यह फिल्म इस बड़े प्लेटफॉर्म पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है।”
फिल्म का कहानी आधार भारत के गांवों की पृष्ठभूमि पर रखा गया है। इसमें अभिषेक बनर्जी के अलावा शुभम वर्धन और मिया मेल्जर मुख्य भूमिका में हैं। ‘स्टोलन’ दो भाइयों की कहानी है, जिन्हें एक मां के बच्चे की खोज में मदद करने के दौरान गलत आरोपों का सामना करना पड़ता है। फिल्म की कहानी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है, जिसमें बाल अपहरण के झूठे आरोप और गांव की परिस्थितियों को दिखाया गया है।
अभिषेक ने आगे कहा, “इस तरह की फिल्म बनाना आसान नहीं होता। यह कोई बड़े बजट या फॉर्मूला आधारित ड्रामा नहीं है, लेकिन हमें कहानी की ताकत पर भरोसा था। कभी-कभी आंकड़ों से ज्यादा कहानी की असरकारिता मायने रखती है।”
‘स्टोलन’ 2025 में रिलीज हुई एक थ्रिलर फिल्म है, जिसे दर्शकों और समीक्षकों दोनों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। अब जब फिल्म को एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में नॉमिनेशन मिला है, तो यह न सिर्फ अभिषेक बनर्जी के लिए बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी गर्व का पल है।
यह नॉमिनेशन दर्शाता है कि कहानी और अभिनय की ताकत बड़े बजट या ग्लैमर से कहीं ज्यादा प्रभावशाली हो सकती है। फिल्म की टीम इस उपलब्धि पर बेहद गर्व महसूस कर रही है और उम्मीद है कि ‘स्टोलन’ अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व अच्छे तरीके से करेगी।
