Udayprabhat
uttrakhandराजनीतिराज्य

मदरसा बोर्ड के दर्जा प्राप्त मंत्री मुफ्ती शमून काशमी का फूल मालाओं से जोरदार किया स्वागत

उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी से मदरसा बोर्ड के दर्जा प्राप्त मंत्री मुफ्ती शमून काशमी पहुंचे शेरकोट कुंवर ठाकुर संजय गहलोत के निवास पर। पहुंचने पर मुफ्ती का फूल मालाओं से जोरदार किया स्वागत। स्वागत को देख गदगद हुए भाजपा मदरसा बोर्ड दर्जा प्राप्त मंत्री मुफ्ती शमून काशमी। कुंवर ठाकुर संजय गहलोत के निवास पर मुफ्ती शमून कासमी ने पत्रकारों से प्रेस वार्ता की जिम उन्हौने बताया कि मैं सभी अपने मुसलमान भाइयों से बताना चाहता हूं ।कि आरएसएस एक ऐसा संगठन है। जो अपने देश की रक्षा के साथ साथ पेड़ पौधों ,जीव ,जंतुओं की भी रक्षा करता है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि जो मुसलमान आरएसएस का विरोध करता है। तो मैं मीडिया के माध्यम से उनको बताना चाहता हूं। कि जो मुस्लिम आर एस एस का विरोध करता है क्या वह खुद एक सच्चा मुस्लिम है। मैं उन्हें बता देना चाहता हु की आरएसएस एक महत्वपूर्ण संगठन है। जो सभी के हितों की बात करता है । किसी का विरोध जब करें तो अपने अंदर की आत्मा को झांक कर जरूर देख ले। उन्होंने बताया कि मैं 2014 से भारतीय जनता पार्टी में निपक्ष द्वारा अपना कार्य कर रहा हूं। और करता रहूंगा। भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है। जो सबका साथ सबका विश्वास और सब का सम्मान करती है। आज गुंडे मबाली सब जमीदोज हो गए है। अब किसी गुंडों की हिम्मत नही की वह कहीं भी गुंडागर्दी कर सके। यदि किसी ने भाजपा सरकार में हिम्मत की भी है। तो उसे मिट्टी में मिलाने का काम भाजपा सरकार ने किया है । कुंवर ठाकुर संजय गहलोत के निवास पर उपस्थित रहे। विनय कुमार रस्तोगी, भाजपा वरिष्ठ नेता अचल चौहान, राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के मंडल संयोजक मुरादाबाद अमिष रस्तोगी उर्फ बोनी भैया, राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना जिला महामंत्री रणजीत सिंह दारा, बिट्टू चौहान, पुनीत वर्मा, दिनेश वर्मा, नवनीत राजपूत, शराफत एस भारती, खालिद खान, डॉक्टर नईमुद्दीन,आदि समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया ।

Leave a Comment