मसूरी:देहरादून 28 फरवरी = सनातन संस्कृति रक्षक संगठन उत्तराखण्ड प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष डा,नवीन हिक्की एवम् प्रदेश महासचिव विकास चौहान के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के समक्ष एक टैंगो ऐप से जुड़ी समस्याओं को उठाया और ज्ञापन देकर ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री जी के विशेष कार्य अधिकारी osd आदरणीय श्री मधुसूदन जोशी जी को ज्ञापन सौंपकर मांग की हे कि देवभूमि जैसी जगह ऐसे गंदे ऐप को प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए क्युकी देवभूमि की सीधी साधी महिलाएं जो कि इस ऐप में जुड़कर उनके बहकावे में आकर गलत काम में धकेली जा रही हैं जो कि चीन का सीधा सीधा हमारे घरों पर प्रहार हो रहा है
महोदय चीन के एक ऐप tiktok जैसे ऐप को पूर्व में बंद कर प्रतिबंध लगाया गया था जो कि एक अच्छा निर्णय था
इसी क्रम में अब चीन का दुबारा हमारे देश मे टैंगो ऐप के जरिए घुसपेठ की जा रही है जो कि हमारे घरों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है कई घर टूटने की कगार पर है और छोटे बच्चो लड़कियों का भविष्य अंधकार में दिख रहा है क्योंकि इस ऐप की लत लगाने से हमारी देवभूमि की महिलाए दूसरो के चुंगल में आकर अपने पति और बच्चों से दूर होती जा रही है जिसका हमारा संगठन सनातन संस्कृति रक्षक संगठन उत्तराखण्ड प्रदेश घोर विरोध करता है और राज्य की धामी सरकार से ऐसे गंदे ऐप को देवभूमि में बंद कर प्रतिबंध लगाए जाने कि मांग करते हैं
माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय में उपस्थित होकर ज्ञापन देने वालों मे मुख्य रूप से अध्यक्ष नवीन हिक्की , महासचिव विकास चौहान,कोषाध्यक्ष ललित मोहन ,सुबोध पोखरियाल,जीवन सिंह ,सुनीता रानी ,रवि अरोड़ा ,