Udayprabhat
uttrakhandराज्य

शहीद हवलदार कमल सिंह व शहीद राइफलमैन अनुज नेगी को नम आंखों से दी विदाई।

शहीद हवलदार कमल सिंह व शहीद राइफलमैन अनुज नेगी को नम आंखों से दी विदाई।

कोटद्वार। पौड़ी जनपद विकासखंड रिखणीखाल के नोदानू गांव निवासी शहीद हवलदार कमल सिंह व ग्राम डोबरिया निवासी शहीद राइफलमैन अनुज नेगी को स्थानीय विधायक महंत दिलीप रावत, एस०एस०पी लोकेश्वर सिंह, एसडीएम शालिनी मौर्या, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलूनी, सीओ वैभव सैनी सहित ग्राम वासियों व क्षेत्र वासियों ने नम आंखों से दी विदाई।

Leave a Comment